15 अक्टूबर को महाराजगंज में करेंगे नामांकन, प्रशांत किशोर समेत शीर्ष नेतृत्व ने जताया भरोसा
बिहार न्यूज़ डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़, गोरेयाकोठी। सीवान। जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए सीवान जिले के 111 गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से एजाज अहमद सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। एजाज अहमद सद्दीकी के मुताबिक, वे 15 अक्टूबर को महाराजगंज में नामांकन दाखिल करेंगे।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सिद्दीकी पर भरोसा जताया है। प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद एजाज अहमद सिद्दीकी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि यह अवसर उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है।
उन्होंने कहा, “मैं जन सुराज परिवार का हृदय से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे गोरेयाकोठी की जनता की सेवा का अवसर दिया। यह सफलता मेरे क्षेत्र के लोगों के प्रेम, स्नेह और समर्थन का प्रतिफल है। आप सब ही मेरी ताकत हैं।”
सिद्दीकी ने कहा कि जन सुराज का लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नई सोच और स्वच्छ कार्यसंस्कृति लाना है। उन्होंने अपने संबोधन में गोरेयाकोठी की जनता को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए कहा कि वे विकास और जनसंपर्क की नई परिभाषा गढ़ेंगे।






