अफराद मोड़ पर वाहन जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान | बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चुनाव से पहले किसी तरह की अवैध गतिविधि पर रोक लगाने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अफराद मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस टीम को देखते ही भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान युवराज कुमार (पिता-पवन कुमार रावत) और गोविंदा कुमार (पिता-रविन्द्र रावत) के रूप में हुई है, दोनों सुल्तानपुर खुर्द, थाना-जामो बाजार, जिला सिवान के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ गोरेयाकोठी थाना कांड संख्या 349/25, दिनांक 14.10.25 के तहत धारा 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि वे किसी आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जिले भर में विशेष निगरानी अभियान चला रही है, ताकि शांति और निष्पक्षता के साथ मतदान संपन्न कराया जा सके।
टीम में थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी के साथ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।






