— बाबा हरिराम दास के प्रांगण में पूजा-अर्चना के बाद सादगीपूर्ण ढंग से भरेंगे पर्चा, 11 बजे मैरवा में करेंगे जन-आशीर्वाद सभा
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान | विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में शामिल सिवान जिले के 106 जीरादेई विधानसभा सीट से प्रख्यात समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान वे किसी राजनीतिक शोर-शराबे या शक्ति प्रदर्शन के बजाय सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन करेंगे।
प्रमोद मल्ल ने बताया कि नामांकन के दिन वे सुबह सबसे पहले बाबा हरिराम दास के प्रांगण में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद अपने प्रस्तावकों और चुनिंदा समर्थकों के साथ सिवान स्थित जीरादेई विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सादगी और मर्यादा के साथ होगी।
नामांकन के बाद वे मैरवा गुठनी मोड़ स्थित मंगलम मैरिज हॉल में आयोजित जन-आशीर्वाद सभा को संबोधित करेंगे। सभा का आयोजन सुबह 11 बजे से निर्धारित है, जिसमें वे क्षेत्र की जनता से संवाद करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
इंजीनियर प्रमोद मल्ल ने कहा कि वे देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सादगीपूर्ण और जनसेवा आधारित राजनीतिक जीवन से गहराई से प्रेरित हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई की बदहाली और विकास की कमी ने उन्हें इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी दल या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि जीरादेई के समग्र विकास के लिए जनता के साथ मिलकर कार्य करना है। अंत में उन्होंने अपने “देवतुल्य समर्थकों” से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में जन-आशीर्वाद सभा में शामिल होकर इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बनें।






