Election 2025: पहले चरण के नामांकन का सातवां दिन: सिवान जिले की आठ विधानसभा सीटों पर अबतक 19 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामजदगी के पर्चे

Share

नामांकन का दौर तेज : राजद, जन सुराज, बसपा, माले और कई निर्दलीयों की एंट्री; सिवान, जीरादेई और गोरेयाकोठी में सबसे ज्यादा हलचल

बिहार चुनाव डेस्क l पटना

कृष्ण मुरारी पांडेय l केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। जिले की आठ विधानसभा सीटों — सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरेयाकोठी और महाराजगंज — से अब तक (16 अक्टूबर तक) कुल 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
राजनीतिक समीकरणों में इस बार जन सुराज पार्टी और निर्दलीयों की मजबूत उपस्थिति से मुकाबला त्रिकोणीय नहीं बल्कि बहुकोणीय होता दिख रहा है।


सिवान सीट पर चौकोणीय मुकाबले के आसार

105-सिवान विधानसभा क्षेत्र से अब तक चार प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं।
इनमें राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी ने दो सेट, बसपा की सुनीता देवी ने दो सेट, निर्दलीय सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा ने दो सेट, और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी इंतखाब अहमद ने एक सेट नामांकन दाखिल किया है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि सिवान सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा। जहां राजद अपने पारंपरिक वोट बैंक पर भरोसा जता रही है, वहीं जन सुराज के इंतखाब अहमद एक सशक्त स्थानीय चेहरा बनकर उभर रहे हैं। निर्दलीय और बसपा प्रत्याशी भी मैदान में समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं।


जीरादेई में चार दावेदार, माले और जन सुराज आमने-सामने

106-जीरादेई विधानसभा से चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें सीपीआई-एमएल के अमरजीत कुशवाहा, निर्दलीय अजय कुमार प्रजापति, बसपा के मदन कुमार गोंड, और जन सुराज के मुन्ना पांडेय शामिल हैं।
यह सीट पिछली बार माले के कब्जे में थी, लेकिन इस बार जन सुराज और बसपा के मैदान में आने से मुकाबला बहुकोणीय हो गया है।


दरौली (अ.जा.) सीट से माले का एकमात्र उम्मीदवार

107-दरौली (अनुसूचित जाति) सीट से अब तक भाकपा (माले) के सत्यदेव राम ने ही एक सेट में नामांकन दाखिल किया है। यह सीट माले की पारंपरिक गढ़ मानी जाती है। अभी तक किसी अन्य दल या निर्दलीय ने यहां पर्चा दाखिल नहीं किया है।


रघुनाथपुर में तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

108-रघुनाथपुर विधानसभा से राजद के ओसामा साहब, और दो निर्दलीय उम्मीदवार कुमार संतोषमिथिलेश सिंह ने नामांकन किया है। कुल तीन प्रत्याशी अब तक पर्चा भर चुके हैं। राजद यहां अपने मजबूत जातीय समीकरणों पर भरोसा कर रही है।


दरौंदा में जन सुराज और राजपा में सीधी टक्कर

109-दरौंदा सीट से जन सुराज पार्टी के सत्येन्द्र यादव, राजपा के सैयद मोहम्मद इरफान, और निर्दलीय बलेन्द्र कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया है। इस सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक होने से दोनों प्रमुख दलों के बीच जोरदार टक्कर की संभावना है।


बड़हरिया में दो उम्मीदवार, जन सुराज ने बढ़ाई हलचल

110-बड़हरिया विधानसभा से दो प्रत्याशी मैदान में हैं — निर्दलीय हरेराम सिंह और जन सुराज पार्टी के डॉक्टर शाहनवाज हुसैन। यह सीट राजद की परंपरागत मानी जाती है, लेकिन इस बार जन सुराज के सक्रिय अभियान से यहां भी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।


गोरेयाकोठी में एजाज अहमद सिद्दीकी ने तीन सेट में किया नामांकन

111-गोरेयाकोठी विधानसभा से जन सुराज पार्टी के एजाज अहमद सिद्दीकी ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया है। पार्टी ने उन्हें आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर रखा है। सिद्दीकी के समर्थक नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


महाराजगंज से निर्दलीय अंगद कुमार ने दाखिल किया पर्चा

112-महाराजगंज विधानसभा से निर्दलीय अंगद कुमार ने एक सेट में नामांकन भरा है। अभी तक इस सीट से किसी बड़े दल के प्रत्याशी के नामांकन की सूचना नहीं है।


कुल 19 प्रत्याशी मैदान में

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, अब तक आठों विधानसभा सीटों से कुल 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सिवान जिले में इस बार जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों ने कई पारंपरिक समीकरणों को चुनौती दी है। वहीं राजद, माले और बसपा अपने स्थापित आधार को बचाने में जुटे हैं। आगामी दिनों में नामांकन वापसी के बाद असली मुकाबले का चेहरा साफ होगा।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031