Saharsa news: HPV वैक्सीन लगते ही दर्जनों छात्राएं बेहोश, मचा हड़कंप, सदर अस्पताल में चला रेस्क्यू अभियान, जिलाधिकारी की देखरेख में इलाज जारी

Share

सेंट्रल न्यूज डेस्क l पटना

केएमपी भारत न्यूज़ l सहरसा | विकास कुमार

सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के आरान गांव स्थित लक्ष्मीपति आनंदी देवी मध्य विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब HPV वायरस का टीका लगने के तुरंत बाद दर्जनों छात्राएं अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं। टीकाकरण के दौरान मौजूद शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने आनन-फानन में छात्राओं को संभाला और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी को सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया। https://youtu.be/uHKTwaoJVWM?si=SCt9sOtWAdhGajFR

जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालय में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की लगभग 60 से 70 छात्राओं को यह वैक्सीन दी जा रही थी। यह टीका गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के उद्देश्य से लगाया जाता है।

लेकिन इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों में कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। कुछ बच्चियों को चक्कर आने लगे, जबकि कुछ पूरी तरह बेहोश होकर गिर पड़ीं। सूचना मिलते ही एसडीपीओ आलोक कुमार भारी पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया।

घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घबराए शिक्षकों ने खुद को विद्यालय के अंदर बंद कर लिया, मगर नाराज ग्रामीणों ने बाहर से भी ताला जड़ दिया। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य की गई।

जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि “लगभग 15 बच्चियों को हल्की बेहोशी हुई थी, घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद धीरे-धीरे होश आ गया है।”

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही बिहार में HPV टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। अभियान के पहले दिन सहरसा सदर अस्पताल में 150 बच्चियों को यह टीका लगाया गया था, तब कोई शिकायत नहीं आई थी। लेकिन आज की इस घटना ने वैक्सीन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परिजनों ने की जांच की मांग
बेहोश छात्राओं के परिजनों—मोहम्मद यूसुफ, मोहन शर्मा और महेंद्र पासवान—ने कहा कि प्रशासन को तुरंत इस अभियान को रोककर वैक्सीन की गुणवत्ता की जांच करानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031