West Champaran: लौरिया में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Share

डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में छापेमारी, पिस्टल–कट्टा बनाने के उपकरणों का बड़ा जखीरा बरामद https://youtu.be/He6MPviHwY4?si=3ryuCInPDUibSG0t

बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर

पश्चिमी चंपारण( बेतिया)। संवाददाता – अजय शर्मा:- पश्चिमी चंपारण पुलिस ने रविवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा देवराज गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से देशी हथियार बनाकर बेचने का धंधा करते थे। छापेमारी में बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस और निर्माण उपकरण बरामद किए गए हैं।


गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम, आधी रात को छापेमारी

जानकारी के अनुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) विवेक दीप को सूचना मिली थी कि लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा देवराज गांव में कुछ लोग अपने घर में अवैध रूप से पिस्तौल और कट्टा बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में सदर, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा, लौरिया और गोवर्धना थाना पुलिस के साथ-साथ जिला आसूचना इकाई (DIU) की संयुक्त टीम बनाई गई।

शनिवार की देर रात हुई इस कार्रवाई में टीम ने जब गांव में छापा मारा तो घर के एक कमरे में हथियार बनाने की पूरी फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मौके से शंकर शर्मा (पिता स्व. बिंदेश्वरी शर्मा) और अजय शर्मा (पिता पंकज शर्मा) को गिरफ्तार किया।


कट्टा, बंदूक, कारतूस और 31 औजार मिले

तलाशी के दौरान पुलिस को एक देशी कट्टा, एक एकनाली बंदूक, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, पाँच जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, एक खोखा, एक पिस्टल मैगजीन और पिस्टल के कई हिस्से (हथौड़ी, ट्रिगर, बैरल, स्प्रिंग गाइड आदि) बरामद हुए।
इसके अलावा, पुलिस ने हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले 31 उपकरणों का पूरा सेट भी जब्त किया, जिसमें रेती, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, गेज, फ्लायर, स्क्रूड्राइवर, और क्लिनिंग रॉड जैसी वस्तुएँ शामिल थीं।


कई जिलों में फैला था नेटवर्क, बाहर से आते थे उपकरण

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और तैयार हथियारों को सीमावर्ती इलाकों और अपराधियों को सप्लाई किया जाता था। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हथियार बनाने के उपकरण बिहार से बाहर से मंगवाए जाते थे और बिक्री के लिए ग्राहकों से संपर्क स्थानीय स्तर पर किया जाता था।


अवैध हथियार कारोबार पर बड़ी सफलता : डीएसपी विवेक दीप

डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। उन्होंने कहा—

“लौरिया में चल रही इस मिनी फैक्ट्री के खुलासे से अवैध हथियार कारोबार को बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने बताया कि बरामद हथियार और उपकरणों को जब्त कर लौरिया थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि तैयार हथियारों की सप्लाई किन क्षेत्रों में की जा रही थी।


स्थानीय स्तर पर बढ़ी सतर्कता, पुलिस ने शुरू की निगरानी

घटना के बाद से ही पुलिस ने सीमावर्ती गांवों और संदिग्ध ठिकानों पर नजर बढ़ा दी है। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों को भी इसी तरह की फैक्ट्रियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कार्रवाई को पश्चिमी चंपारण पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में अवैध हथियारों की बरामदगी के कई मामले सामने आए है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930