जगदीशपुर से बड़हरा तक चार जनसभाओं में गरजे नेता प्रतिपक्ष, कहा— भाजपा-जदयू सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी और महंगाई के सिवा कुछ नहीं दिया
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
आरा। संवाददाता – ओम प्रकाश पांडेय:- बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। सोमवार को भोजपुर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों—जगदीशपुर, संदेश, आरा और बड़हरा—में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार जनसभाओं को संबोधित किया। हर जनसभा में उमड़ी अपार भीड़ ने साफ संकेत दिया कि जनता बदलाव के मूड में है।
वीरों की धरती से की आगाज, किया विकास का वादा
तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वारथ साहू उच्च विद्यालय मैदान से की। यहां उन्होंने राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल के समर्थन में जनता से आशीर्वाद मांगा।
हेलीपैड पर भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव और विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
तेजस्वी ने कहा, “जगदीशपुर वीरों की धरती है, जहां के लोगों ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है। अब समय है एक नई क्रांति का।”
उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह किला मैदान को पर्यटक स्थल घोषित किया जाएगा, क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
गरीबों और युवाओं की आवाज है इंडिया गठबंधन
दूसरी जनसभा संदेश विधानसभा क्षेत्र के जोगता हाई स्कूल मैदान में हुई, जहां उन्होंने राजद प्रत्याशी दीपू सिंह और अगिआंव विधानसभा के भाकपा (माले) प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन के पक्ष में प्रचार किया।
तेजस्वी यादव ने कहा, “इंडिया गठबंधन गरीबों, किसानों, युवाओं और मजदूरों की आवाज है, जिसे कोई दबा नहीं सकता। इस बार बिहार को पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहिए।”
आरा और तरारी में मिला जबरदस्त जनसमर्थन
तीसरी जनसभा में तेजस्वी यादव आरा विधानसभा क्षेत्र के मझौवा हवाई अड्डा मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने भाकपा (माले) प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी और तरारी विधानसभा के माले प्रत्याशी मदन चंद्रवंशी के पक्ष में समर्थन मांगा।
उन्होंने कहा कि भोजपुर की जनता हमेशा न्याय और परिवर्तन की पक्षधर रही है और इस बार भी “जनता अन्यायपूर्ण सरकार को उखाड़ फेंकेगी।”
बड़हरा में माई-बहिन मान योजना और सरकारी नौकरी का वादा
अंतिम जनसभा बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सेमरिया पड़रिया खेल मैदान में हुई, जहां तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह के पक्ष में विशाल भीड़ को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, “इस बार सरकार बदलनी है। भाजपा-जदयू के राज में छात्र, युवा और महिलाएं ठगा महसूस कर रही हैं। हमारी सरकार बनी तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत माताओं और बहनों को आर्थिक सशक्तिकरण का लाभ मिलेगा।
‘भोजपुर का प्यार ही हमारी ताकत’
जनसभाओं के समापन पर तेजस्वी यादव ने कहा, “भोजपुर की जनता का यह प्रेम और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अब वक्त आ गया है कि हम मिलकर एक नए बिहार की नींव रखें।”
इन जनसभाओं में सांसद सुदामा प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, विधायक किरण देवी, पूर्व विधायक अनवर आलम, प्रवक्ता आलोक रंजन, वीआईपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम, माले नेता जवाहर प्रसाद समेत कई दलों के नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।






