चार विधानसभा सीटों पर 12.96 लाख मतदाता करेंगे मतदान, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था https://youtu.be/YnEjuhvD7ng?si=L5fmpJ_p5jnnIwzQ
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सहरसा। संवाददाता – विकाश कुमार:- विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार का शोर मंगलवार शाम पांच बजे थम गया। अब जिले की चारों विधानसभा सीटों—सोनवर्षा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी—पर 6 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके साथ ही प्रत्याशी अब केवल डोर-टू-डोर संपर्क या व्यक्तिगत मुलाकात के जरिए ही मतदाताओं तक पहुंच सकेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में कुल 12 लाख 96 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 1566 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। हर मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो।
एसपी हिमांशु ने कहा कि सुरक्षा के लिए 53 कंपनी सीएपीएफ, 2 कंपनी बीएसएपी, 1500 पुलिसकर्मी और 2400 होमगार्ड तैनात किए जा रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिला प्रशासन का दावा है कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जाएगा।






