घोसी में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में बोले केंद्रीय मंत्री, कहा— तेजस्वी हैं बिहार के ‘भस्मासुर’, राहुल जनता से कटे नेता https://youtu.be/IFkDXXEgcT4?si=c1I31nBjmg5879Mr
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
जहानाबाद। संवाददाता :- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच दूसरे चरण के प्रत्याशी भी अब पूरी ताकत झोंक चुके हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता लगातार चुनावी मैदान में डटे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के गोडसर गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी ऋतुराज शर्मा के समर्थन में मतदाताओं से वोट देने की अपील की और विपक्ष पर तीखे हमले बोले।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की राह पर है। “आज गांव-गांव सड़कें बन रही हैं, हर घर तक बिजली पहुँच रही है, 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा दी जा रही है और महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं,” उन्होंने कहा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए जो योजनाएँ दी हैं, वह विपक्ष के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा— “राहुल गांधी कभी मछली पकड़ते दिखते हैं, कभी जलेबी बनाते हैं, लेकिन जनता के विकास की बात कभी नहीं करते। यही कारण है कि कांग्रेस का पतन लगातार हो रहा है।”
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा— “तेजस्वी बिहार के भस्मासुर हैं। जनता से वोट लेकर जनता का ही शोषण करेंगे। जैसे भस्मासुर ने वरदान पाकर भगवान शिव को ही जलाने का प्रयास किया था, वैसे ही ये लोग जनता को धोखा देने में लगे हैं।”
उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग के रुझान स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है। “जनता ने तय कर लिया है कि बिहार में विकास की रफ्तार को रुकने नहीं देंगे,” उन्होंने कहा।
विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए शिवराज सिंह बोले— “अब जब जनता का मूड साफ नजर आने लगा है तो विपक्ष को हार का डर सता रहा है। राहुल गांधी वोट चोरी का राग अलाप रहे हैं, तो तेजस्वी यादव घोषणा पत्र से अलग हटकर नई घोषणाएँ कर जनता को गुमराह करने में जुटे हैं।”
सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच पर भाजपा और जदयू के स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे जिन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील की।






