भारोत्तोलन में झटका कांस्य पदक, जिला स्तर पर रहा अव्वल – विद्यालय में खुशी की लहर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना आरा |संवाददाता – ओम प्रकाश पांडेय
शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी संभावनावासी लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय’ के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र श्रेयांश कुमार सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे भोजपुर जिले का मान बढ़ाया है। जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 के भारोत्तोलन मुकाबले में श्रेयांश ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उसने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पिछले सप्ताह जहानाबाद में किया गया था, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच श्रेयांश ने अदम्य उत्साह, धैर्य और कड़ी मेहनत के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई। भारोत्तोलन की स्पर्धा में उसने शानदार संतुलन और ताकत का प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों को भी प्रभावित किया।
विद्यालय में श्रेयांश की इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल है। निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि “श्रेयांश एक ऊर्जावान और अनुशासित छात्र है। उसकी मेहनत और लगन ने उसे यह सफलता दिलाई है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में वह संभावना स्कूल और भोजपुर जिले का नाम पूरे राज्य में और ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।”
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने भी श्रेयांश की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे विद्यालय का उद्देश्य सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। श्रेयांश ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि समर्पण और अनुशासन के साथ कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।”
श्रेयांश की इस सफलता से न केवल विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है, बल्कि उसके सहपाठी और शिक्षक भी गर्व महसूस कर रहे हैं। श्रेयांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, अभिभावकों और कोच को दिया है। उसने कहा कि “मेरे माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। मैं आगे भी और बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन करना चाहता हूँ।”






