Jahanabad: राहुल गांधी का दिमागी संतुलन खराब हो चुका है: गिरिराज सिंह

Share

एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद के समर्थन में बोले केंद्रीय मंत्री – कहा, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रहे हैं राहुल-तेजस्वी

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

जहानाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में शनिवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए। गिरिराज सिंह ने कहा कि “राहुल गांधी का दिमागी संतुलन खराब हो चुका है। वह ऐसे बयान देते हैं जिससे उनकी बचकानी हरकतें उजागर होती हैं।”


“राहुल गांधी मुद्दे उठाते हैं, बाद में कोर्ट में मांगते हैं माफी”

गिरिराज सिंह ने कहा कि बीते 10 से 12 वर्षों में राहुल गांधी ने जितने भी मुद्दे उठाए, उनमें से कोई भी सही नहीं निकला।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि राजनीति में झूठ और भ्रम फैलाने से जनता को बरगलाया नहीं जा सकता। हर बार झूठ बोलकर वे कोर्ट में माफी मांगने की स्थिति में पहुंच जाते हैं। उनका सौभाग्य है कि वे गांधी परिवार में जन्मे हैं, वरना साधारण परिवार में पैदा होने पर शायद ही कोई उन्हें पहचानता।”


“राहुल और तेजस्वी SIR के नाम पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बचा रहे”

केंद्रीय मंत्री ने SIR (Special Identification Register) के मुद्दे पर भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि दोनों नेता SIR के नाम पर देश विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा, “सीमांचल समेत बिहार के कई जिलों में रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठिए तेजी से बसाए जा रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इन घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं, जबकि ये लोग देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं।”

उन्होंने साफ कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो धर्मांतरण और घुसपैठ के खिलाफ सख्त कानून लाए जाएंगे और “रोहिंग्या मुसलमान व बांग्लादेशी नागरिकों को देश से बाहर किया जाएगा।”


“हमें मुसलमानों से नहीं, राष्ट्रविरोध से है आपत्ति”

अपने भाषण में गिरिराज सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा को किसी धर्म या समुदाय से कोई विरोध नहीं है।
उन्होंने कहा, “हमें मुसलमानों से कोई चिढ़ नहीं है, लेकिन जो लोग देश के खिलाफ साजिश करते हैं, जो भारत के कानून से ऊपर खुद को समझते हैं, उनके खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई करेगी। देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।”


“महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से साफ है जनता मोदी-नीतीश के साथ”

पहले चरण के मतदान को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार महिलाओं ने पुरुषों से बढ़-चढ़कर मतदान किया है। उन्होंने कहा, “यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार की जनता, खासकर महिलाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के मॉडल पर भरोसा कर रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि जनता जानती है कि भाजपा और एनडीए की सरकार ही बिहार को स्थिरता और सुरक्षा दे सकती है।


“चंदेश्वर प्रसाद की जीत निश्चित”

अंत में गिरिराज सिंह ने जहानाबाद विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहानाबाद की जनता जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में वोट करेगी।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930