बसंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान। संवाददाता : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिवान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बसंतपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक 12 चक्का ट्रक से 26 मवेशियों को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार सभी आरोपी सिवान जिले के ही विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिनांक 8 नवंबर 2025 की देर रात बसंतपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिवान से मुजफ्फरपुर की ओर एक बड़ा ट्रक जा रहा है, जिसमें मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। बसंतपुर नहर पुल के पास की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक 12 चक्का ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें 26 मवेशी ठूंसे हुए पाए गए। मौके से ही पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेंद्र प्रसाद, कन्हैया यादव, विजय यादव, पवन कुमार, और शंकर यादव के रूप में की गई है। सभी आरोपी सिवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों — जी.बी. नगर, गुठनी और गौरियाकोठी — के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बरामद ट्रक और मवेशियों को जब्त करते हुए बसंतपुर थाना कांड संख्या-605/25, दिनांक 09.11.2025 दर्ज किया है। इस मामले में धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी.एन.एस. एवं धारा 11(i)(c)(d) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर मवेशियों को मुजफ्फरपुर के रास्ते बंगाल भेजने की योजना में थे। बरामद सभी मवेशियों को सुरक्षित स्थानीय गोशाला में भेजा गया है। वहीं ट्रक को पुलिस ने थाना परिसर में जब्त कर लिया है।
सिवान पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए टीम के सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि जिले में पशु तस्करी, शराब व अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
छापेमारी टीम में बसंतपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।






