देर रात NH-727 पर चीख–पुकार, अफरा-तफरी; घायलों को बेतिया GMCH रेफर, पहचान में भी हुई दिक्कतें
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
प. चंपारण, बेतिया | अजय शर्मा
लौरिया–बगहा एनएच-727 पर सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा के पास रविवार देर रात बारात की खुशी को मातम में बदल देने वाली एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बारातियों में घुस गई। घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई और इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बारात नरकटियागंज के मलदहिया पोखरिया से विशुनपुरवा पहुंची थी। कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर बड़ी संख्या में बाराती सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज गति से आ रही कार ने भीड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोग हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को लौरिया सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक साथ इतने गंभीर मरीजों के पहुंचने से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चरमरा गई। कई घायल बेहोश अवस्था में थे, जिनकी सही पहचान तक में बीते कई घंटे लग गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान बिशनपुरवा निवासी दिनेश कुमार (पिता—मुंशी कुशवाहा) के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
16 घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, कई घायलों को सिर, रीढ़ और पैरों में गहरी चोटें आई हैं, जिनका इलाज लंबे समय तक चलेगा।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही लौरिया पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी जारी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वाहन चालक नशे की हालत में था, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। ग्रामीणों ने दोषी चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल है। बारात का माहौल अचानक मातम में बदल जाने से दोनों गांवों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल के आसपास स्पीड कंट्रोल ज़ोन और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






