Siwan: कल्याण ज्वेलर्स का आज भव्य शुभारंभ; करिश्मा कपूर करेंगी उद्घाटन, सिवान को मिलेगा आधुनिक ज्वेलरी शोरूम का नया तोहफा

Share

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना https://youtube.com/shorts/OzGz_dn2glo?si=wljsclKJEQcbgwMD

कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान | शहर के स्वर्ण व्यवसाय में एक नई चमक जुड़ने जा रही है। बिहार के सिवान में कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शुभारंभ आज शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को शाम 6 बजे किया जाएगा। इस अवसर की खास बात यह है कि उद्घाटन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर करेंगी, जिनकी मौजूदगी कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी। प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड का यह नया शोरूम शहरवासियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है।


उत्कृष्ट आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध

कल्याण ज्वेलर्स के सिवान प्रतिष्ठान के ऑनर राकेश कुमार ने बताया कि यह नया शोरूम ग्राहकों को ज्वेलरी की नवीनतम और ट्रेंडी रेंज उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि स्टोर में सोने, हीरे, बिना तराशे (अनकट), कीमती रत्नों, पोल्की, प्लेटिनम और चांदी के आभूषणों की एक बेमिसाल व विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य सिवान और आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और भरोसेमंद कीमतों पर शानदार ज्वेलरी अनुभव प्रदान करना है।


शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं

नया शोरूम आधुनिक आर्किटेक्चर, विशाल स्पेस और आरामदायक इंटीरियर से सुसज्जित है, जहां ग्राहक एक ही छत के नीचे हर प्रकार के आभूषणों की विस्तृत रेंज देख सकेंगे। कल्याण ज्वेलर्स अपनी विश्वसनीयता और BIS हॉलमार्क्ड गोल्ड के लिए जाना जाता है। इसी वजह से सिवान में इसका आगमन स्वर्ण प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।


आरएसवीपी और संपर्क विवरण

भव्य शुभारंभ कार्यक्रम के लिए लाल बाबू प्रसाद, सुनील कुमार और पंकज कुमार द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। आयोजन समिति ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस मौके को यादगार बनाने की अपील की है।

शोरूम का पता:
राजेंद्रपथ (छपरा रोड), उमा शंकर सिंह पेट्रोल पंप के पास, सिवान
संपर्क: 8603143050
अधिक जानकारी हेतु टोल-फ्री नंबर: 1800 425 7233
वेबसाइट: www.KALYANJEWELLS.NET


कल्याण ज्वेलर्स का सिवान में पदार्पण न सिर्फ ज्वेलरी बाजार में नई ऊंचाइयों को छुएगा, बल्कि ग्राहकों के लिए भी उत्कृष्ट विकल्पों का एक नया द्वार खोलेगा। शहर में इस शोरूम के खुलने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031