Kalyan Jewellers: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने किया सिवान में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का भव्य उद्घाटन

Share

छपरा रोड पर उमड़ी हजारों की भीड़, ग्लैमर और चमक से रोशन हुआ पूरा इलाका

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान| बिहार के सिवान शहर ने शुक्रवार की शाम एक यादगार पल देखा, जब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सिवान–राजेंद्र पथ (छपरा रोड) स्थित उमा शंकर सिंह पेट्रोल पंप के पास नए कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। समय शाम के करीब 7 बजे का था, लेकिन उससे काफी पहले से ही हजारों की भीड़ अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क पर उमड़ पड़ी थी।

करिश्मा कपूर बोलीं— “आप सबको मेरी तरफ से प्रणाम”

मंच पर पहुंचते ही करिश्मा कपूर ने दर्शकों की जबरदस्त भीड़ और उत्साह को देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा—
आप सबको मेरी तरफ से प्रणाम… यहां आकर बहुत-बहुत खुशी हो रही है। आप सब से मिलकर मन खुश हो गया।
उन्होंने लोगों से नए शोरूम में जरूर आने की अपील की और मुस्कुराते हुए कहा—
ज़रूर आईएगा और अपने लव पॉइंट के लिए कुछ ख़ास खरीद कर ले जाइएगा।
उनकी बातों पर लोगों की तालियां देर तक गूंजती रहीं।

ग्लैमर, सुरक्षा और अनुशासन— सबकुछ दिखा बेहतरीन

कार्यक्रम के दौरान पूरा इलाका रोशनी, सजावट और सुरक्षा व्यवस्था से दमक रहा था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और आयोजकों की टीम लगातार सक्रिय रही। युवाओं से लेकर महिलाओं तक सभी उम्र के लोग करिश्मा कपूर को देखने के लिए घंटों इंतजार करते दिखे।

शोरूम में उपलब्ध है आभूषणों की विशाल रेंज

कल्याण ज्वेलर्स सिवान के ऑनर राकेश कुमार ने बताया कि सिवान की पसंद और बाजार को ध्यान में रखते हुए यहां सोने, हीरे, बिना तराशे (अनकट), कीमती, पोल्की, प्लेटिनम एवं चांदी के आभूषणों की बेहतरीन और आधुनिक श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य सिवान के ग्राहकों को महानगरों जैसी क्वालिटी, डिज़ाइन और विश्वास एक ही जगह उपलब्ध कराना है।

सिवान को मिला एक नया ब्रांडेड ज्वेलरी डेस्टिनेशन

कल्याण ज्वेलर्स का यह शोरूम खुलने से सिवान के ज्वेलरी बाजार में नई हलचल आ गई है। लोग अब आधुनिक डिज़ाइन, ब्रांडेड भरोसा और आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदारी कर सकेंगे।

आयोजन में मौजूद रहे शहर के कई सम्मानित लोग

शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाने में लाल बाबू प्रसाद, सुनील कुमार और पंकज कुमार का विशेष योगदान रहा। आयोजन के दौरान शहर के व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सिवान में ग्लैमर और भव्यता का ऐसा दृश्य लंबे समय बाद देखने को मिला— और करिश्मा कपूर की मौजूदगी ने इसे यादगार बना दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031