डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, रघुनाथपुर। रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की शाम करीब 6 बजे गोपी पतियांव पंचायत के युवा मुखिया रांधा साह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना फुलवरिया मोड़ के पास हुई, जहां मुखिया अपने दो साथियों के साथ नरहन घाट से अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे। जैसे ही वे मोड़ के पास पहुंचे, बुलेट बाइक पर सवार सफेद कपड़े पहने और गमछा से चेहरा ढके अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
करीब तीन–चार राउंड फायरिंग, मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने बेहद करीब से तीन से चार गोलियां चलाईं। गोलियां सिर और सीने में लगने से रांधा साह की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ चल रहे दोनों साथी बाल–बाल बच गए, लेकिन घटना के बाद सदमे में हैं। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
10 दिनों में तीसरी बड़ी वारदात, दहशत में जनता
नई सरकार के गठन के बाद रघुनाथपुर क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ते दिख रहे हैं।
- 24 नवंबर को टारी बाजार निवासी मृत्युंजय भगत के बंद घर से 30 लाख की चोरी।
- 27 नवंबर को कृष्णा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट।
- और अब मुखिया की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
लगातार आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली और गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति नाममात्र की है, जिससे अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ग्रामीणों का आक्रोश, मुख्य सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मुखिया के समर्थकों ने रघुनाथपुर–छपरा मुख्य मार्ग को थाना के पास जाम कर दिया। लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में प्रभावी पुलिसिंग की मांग की। जाम के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही सिवान के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरी कुमारी और रघुनाथपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार दल–बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी सहायता और स्थानीय इनपुट के आधार पर छापेमारी की जा रही है।
लोगों में भय और गुस्सा दोनों
लगातार बढ़ रहे अपराधों से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन यदि समय रहते सक्रिय होता तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। हत्या की इस वारदात ने पूरे रघुनाथपुर और आसपास के गांवों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।






