गांव के स्कूल के पास आग तापते समय वारदात, घायल नसीम को गंभीर अवस्था में कराया गया अस्पताल में भर्ती
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, बड़हरिया। बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला गांव में बुधवार की संध्या उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान नसीम अहमद (30), पिता स्व. मोबीन अहमद, के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
आग ताप रहे युवक पर पीछे से हमला
स्थानीय लोगों के अनुसार, नसीम गांव के सरकारी स्कूल के पास संध्या में आग ताप रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और अचानक पीछे से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही नसीम जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस जुटी जांच में, अपराधियों की तलाश तेज
घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि वारदात के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “अपराधियों की पहचान जल्द की जाएगी। टीम छापेमारी कर रही है, जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”






