Siwan PDS Raid: सरकारी चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड़: पैक्स अध्यक्ष समेत तीन पर FIR, 8 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल जब्त

Share

सीवान सदर SDO को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी, मनिया गांव के सरसों तेल मिल से मिला अनुदानित चावल, जांच आगे जारी


डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान। सीवान सदर अनुमंडल में सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला सामने आया है। अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मनिया, पंचायत सकरा में पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सरकारी चावल अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए SDO ने त्वरित कार्रवाई की और एक संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा। https://youtube.com/shorts/SKmONBLkU24?si=x7pu3uXnS2TKtPWv

गठित टीम में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीवान सदर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जीरादेई, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मैरवा तथा असांव थाना पुलिस शामिल थे। टीम जब मनिया गांव पहुंची और उपेंद्र कुमार गुप्ता के सरसों तेल मिल की जांच की तो वहां से कुल 16 बोरा यानी लगभग 8 क्विंटल सरकारी अनुदानित उसना फोर्टिफाइड चावल बरामद हुआ।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चावल को जब्त करते हुए इसे अगले आदेश तक सुरक्षित रखने के लिए नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अखिलेश कुमार प्रसाद (पंचायत सकरा) को सुपुर्द कर दिया।

जांच में प्रारंभिक पुष्टि के बाद कालाबाजारी में संलिप्त पाए गए ग्राम मनिया, पंचायत सकरा के जन वितरण प्रणाली विक्रेता, सकरा पैक्स के अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, प्रबंधक कुमारी लक्की सिंह और उपेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ असांव थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सरकारी अनुदानित खाद्यान्न आम लोगों तक सही रूप में पहुंच सके। अधिकारी अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रहे हैं कि अवैध बिक्री की इस प्रक्रिया में और कौन-कौन शामिल है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031