बिहारा थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन अपराधियों की वारदात, जख्मी छात्र निजी नर्सिंग होम में भर्ती
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सहरसा, संवाददाता – विकाश कुमार
सहरसा में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की कोशिश नाकाम होने पर एम.एड के एक छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना बिहारा थाना क्षेत्र के आरन विशनपुर स्थित मेनहा पेट्रोल पंप के पास की है। जख्मी छात्र की पहचान सुपौल जिला के जगतपुर निवासी नीरज कुमार मिश्र के रूप में की गई है, जो एम.एड तृतीय सेमेस्टर का ट्रेनी छात्र है। घटना के बाद उसे फौरन एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जख्मी नीरज ने बताया कि वे रोज की तरह कॉलेज से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी रास्ते में आए और उससे पैसे की मांग करने लगे। नीरज ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे, जिस पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। दो गोलियां उसकी दोनों जांघों में लगीं। छात्र के मुताबिक अपराधी लूटपाट की नियत से आए थे, लेकिन विरोध करने पर गोली चला दी।
डॉक्टरों ने बताया कि दोनों जांघों में एक-एक गोली लगी है, हालांकि कोई मेजर डैमेज नहीं है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम निजी नर्सिंग होम पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर अपराधियों की तलाश में जुटी है।
जख्मी के परिजनों ने कहा कि नीरज पढ़ाई में बेहद गंभीर है और ऐसे शांत स्वभाव के लड़के पर हमला बेहद दुखद है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आसपास के CCTV फूटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।






