एनडीए को मिली समर्थन की ताकत, अब बिहार को निवेश का हब बनाने की तैयारी
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री सह सिवान सदर के विधायक मंगल पांडेय ने रविवार को सिवान विधानसभा के बघड़ा, लुहसी कला, फुलवरिया, धनौती, कुकुरभुक्का, सरसा, मुजाहिदपुर, बढ़ेया समेत कई पंचायतों का दौरा कर जनता से सीधे संवाद किया। उन्होंने एनडीए के पक्ष में भारी मतदान के लिए ग्रामीणों का आभार जताया और कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान जैसे नेताओं के नेतृत्व में भरोसा जताकर विकास को आगे बढ़ाने का मौका दिया है।
मंत्री ने अगले पाँच वर्षों के विकास विज़न को साझा करते हुए कहा कि बिहार को भारत के टॉप-5 निवेश अनुकूल राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उद्योग विभाग देश-विदेश के प्रमुख वाणिज्यिक शहरों में निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगा, जिससे बड़े औद्योगिक घरानों को बिहार में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत बिहार में 5 नए मेगा फूड पार्क, 10 औद्योगिक पार्क और 100 MSME पार्क विकसित किए जाएंगे। साथ ही उद्योगों के लिए आवश्यक मानव संसाधन तैयार करने के उद्देश्य से 7 लाख युवाओं को औद्योगिक कौशल और उद्यमिता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्योग विकास को गति देने के लिए राज्य के 29 जिलों की 14,036 एकड़ जमीन पर 31 नए अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 10 सेक्टर-विशेष पार्क — जैसे टेक्सटाइल पार्क और फार्मा पार्क भी शामिल होंगे। इस पूरी योजना पर सरकार 26,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मंगल पांडेय ने कहा कि आज बिहार में उद्योगों के लिए हर जरूरी आधारभूत सुविधा उपलब्ध है — बेहतर सड़क मार्ग, रेलवे और हवाई संपर्क, निर्बाध बिजली आपूर्ति और मजबूत कानून-व्यवस्था। उन्होंने दावा किया कि आने वाले वर्षों में राज्य के युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि बिहार में ही बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।
स्वास्थ्य सुधारों का उल्लेख करते हुए मंत्री ने बताया कि पीएमसीएच पटना का पुनर्विकास तेज गति से चल रहा है। पूर्ण होने पर यह 5462 बेड की क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर उभरेगा, जहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
दौरे के दौरान दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश सिंह कुशवाहा सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।






