निर्माणाधीन स्टेडियम अधर में लटका, युवाओं ने 15–30 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर दिल्ली में मंत्री या सीएम से मिलने की चेतावनी दी
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान।
बड़हरिया में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम की अधूरी और जर्जर स्थिति को लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराजगी है। वर्षों से अधर में लटके इस स्टेडियम का ढांचा अब खराब होने लगा है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों और युवाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराजगंज-सीवान के सांसद जनार्दन सिंह सिगिरिवाल से मुलाकात कर विस्तार से स्थिति से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बुके, अंगवस्त्र और मांगपत्र सौंपकर स्टेडियम निर्माण को शीघ्र पूरा कराने तथा इसके रखरखाव पर प्राथमिकता से ध्यान देने की मांग की। इसमें कहा गया कि अधूरा पड़ा स्टेडियम खेल प्रतिभाओं के विकास में बड़ी बाधा बन रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. जेपी कुशवाहा, अजय सिंह, सतेन्द्र सिंह, राजेश पटेल, विपिन जायसवाल, कमल किशोर कुशवाहा, राजू राज (गायक), हाजी समशुल खान, भगवान झा, उमेश, बिरन सिंह, दिलीप सिंह पटेल, रबीन कुमार, ददन बाबा सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर सांसद से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की।
राजेश पटेल ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले ही डीएम सीवान को मेल भेजा जा चुका है। अब सांसद से मुलाकात के बाद 15 से 30 दिन तक संतोषजनक कार्रवाई की प्रतीक्षा की जाएगी। यदि इस अवधि में ठोस कदम नहीं उठे तो प्रतिनिधिमंडल बिहार के मंत्री या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली स्थित बिहार भवन में मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराएगा।
स्थानीय खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि सांसद स्तर पर उठाए गए इस मुद्दे से जल्द समाधान का रास्ता निकलेगा और बड़हरिया के युवाओं को एक बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।






