डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
अजीत कुमार । कैमूर
कैमूर जिले के मोहनिया नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। वार्ड नंबर 12 में एक युवक की लाठी, डंडे और पत्थर से कुचल-कुचल कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है।
NH-19 पर जाम, न्याय की गुहार
हत्या की सूचना फैलते ही आक्रोशित परिजनों ने दिल्ली–कोलकाता नेशनल हाईवे 19 पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा, जिससे लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे।
डीएसपी और मोहनिया पुलिस मौके पर, जांच शुरू
सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस और अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक डंडा और कई पत्थर बरामद किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और लगातार छापेमारी जारी है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, परिवार में चीख-पुकार
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि सलीम की किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसे इतनी बेरहमी से मार दिया गया। परिवार ने प्रशासन से फौरन गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।






