प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी, सुलह-समझौते से निपटेंगे हजारों मामले
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
व्यवहार न्यायालय सिवान में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आज न्यायालय परिसर से विभिन्न प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोतीश कुमार सिंह ने किया। उनके साथ कई न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य जिले में लंबित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर शीघ्रता से निपटाना है। इसी संदेश को आम जनता तक पहुँचाने के लिए प्रचार वाहनों के जरिए गांव-गांव और मोहल्लों में जानकारी दी जाएगी। न्यायालय प्रशासन का मानना है कि इससे लोगों को लाभ होगा और वे अनावश्यक मुकदमेबाजी से बच सकेंगे।
लोक अदालत में वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा वाद, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा, सेवा संबंधी विवाद, वाणिज्यिक एवं उपभोक्ता वाद, ऋण वसूली, विभाजन, बेदखली/निष्कासन, भूमि अधिग्रहण, और अन्य सिविल वादों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाएगा। न्यायालय का कहना है कि सुलह योग्य मामलों को समाप्त कराने से न केवल अदालतों का बोझ कम होगा, बल्कि पक्षकारों का समय और धन भी बचेगा।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह,
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश त्रिपाठी,
द्वितीय संतोष कुमार,
तृतीय राजेश त्रिपाठी,
पंचम उमाशंकर,
सप्तम राकेश पांडे,
अष्टम शशि भूषण कुमार,
नवम सुशांत रंजन,
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे,
एसीजेएम अभिषेक कुमार (द्वितीय), मनोज कुमार (तृतीय),
तथा अन्य न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, विजय पांडे, बृजेश कुमार दुबे, ईश्वर चंद महाराज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने दी।






