जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने दिलाया आर्थिक मदद व न्याय का भरोसा
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। प्रोटीन पाउडर सप्लायर सन्नी बांसफोर की हत्या मामले में जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी अपने दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मृतक सन्नी बांसफोर के पैतृक आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाक़ात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
राहुल तिवारी ने कहा कि “परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बिहार में एनडीए की सरकार है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास की दिशा में काम हो रहा है। किसी भी हाल में अपराधी बच नहीं पाएंगे। पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ेगी और स्पीडी ट्रायल के जरिए कठोर सजा सुनिश्चित कराई जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि सिवान जिला भाजपा मृतक के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने की लड़ाई में हर कदम पर सहयोग करेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों के साथ सिवान पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज में भय का माहौल बनता है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने भी परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, सत्यम सिंह, सोनू पंकज, किशोर सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, नगर अध्यक्ष सोनू सिंह, अजय पासवान, संतोष राउत, सुभाष सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश गुप्ता और राजा श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।






