सिवान के चैनपुर में खाद दुकान का निरीक्षण, बोले– किसानों का शोषण करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान |
किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने को लेकर बिहार सरकार सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में रविवार रात कृषि मंत्री, बिहार सरकार राम कृपाल यादव ने सिवान जिले के चैनपुर स्थित विवेक कृषि सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पूरी तरह गोपनीय तरीके से किया गया, जिससे वास्तविक स्थिति का पता चल सके। मंत्री के साथ जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर चैनपुर मुबारकपुर के पैक्स अध्यक्ष दीपक तिवारी समेत कई किसान भी उपस्थित थे।
औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने खाद की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री दर और गुणवत्ता की गहन जांच की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खाद की कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा, “किसान हमारे राज्य की रीढ़ हैं। जो भी व्यक्ति या दुकानदार किसानों का शोषण करेगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शनिवार और रविवार जैसे अवकाश के दिनों में भी फील्ड में रहकर खाद की आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई से ज्यादा जरूरी है जमीनी स्तर पर हालात को समझना। इसी उद्देश्य से वे स्वयं रात में निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं।
निरीक्षण के दौरान मौजूद किसानों से मंत्री ने संवाद भी किया। किसानों ने खाद की उपलब्धता और कीमत को लेकर अपनी समस्याएं रखीं। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और जिले में खाद की सही आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खाद खरीदते समय रसीद जरूर लें और तय मूल्य से अधिक कीमत वसूले जाने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें।
मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी खाद दुकानों पर नियमित जांच अभियान चलाया जाए और दोषी पाए जाने पर लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की अनियमितता पर तुरंत सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि कृषि मंत्री के निर्देश पर जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसानों को समय पर, सही गुणवत्ता की खाद उचित मूल्य पर मिल सके।






