रात में बंगले से उड़ा ले गए थे बाइक, सुबह हुई चोरी की जानकारी, नामजद आरोपियों से मोटरसाइकिल बरामद
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, गुठनी (सिवान)। गुठनी थाना क्षेत्र के बौड़ी गांव से चोरी गई मोटरसाइकिल के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।
पीड़ित संजय चौधरी ने गुठनी थाना में आवेदन देकर बताया कि 12 दिसंबर 2025 की रात उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 29 ई 4271) घर के बंगले में खड़ी की थी। रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद घर के अंदर सो गए। सुबह करीब 5 बजे जब वे टहलने के लिए बाहर निकले तो देखा कि बंगले में खड़ी उनकी मोटरसाइकिल गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका।
पीड़ित ने अपने आवेदन में चोरी का आरोप दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव निवासी सुजीत कुमार गोंड (पिता देवीशरण गोंड) और नेतवार गांव निवासी नौशाद अंसारी (पिता जुल्फेकार अंसारी) पर लगाया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पहले भी उनके घर के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमते और रेकी करते देखा गया था। पूछताछ करने पर वे गोलमोल जवाब देकर बात टाल देते थे, जिससे शक और गहरा गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर गुठनी थाना कांड संख्या 385/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और कानून व्यवस्था पर भरोसा जताया है।






