गोपालगंज : मांझागढ़ में पंतजलि के नाम पर नकली माल का गोरखधंधा!

Share

पुलिस ने की बड़ी छापेमारी, भारी मात्रा में माल जब्त

मांझागढ़ (गोपालगंज)। पंतजलि ब्रांड के नाम पर नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ मांझागढ़ पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में नकली सामान, केमिकल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की है। पंतजलि कंपनी के अधिकारी शीतल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मांझागढ़ बाजार में पंतजलि के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वह तत्काल चंडीगढ़ से मांझागढ़ पहुंचे और खुद जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद उन्होंने इसकी सूचना मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह को दी।सूचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझागढ़ निवासी दीनानाथ साह के पुत्र अर्जुन साह के गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से पंतजलि के नकली उत्पादों का बड़ा जखीरा बरामद किया।

बरामद सामान में शामिल हैं:

पंतजलि सरसों तेल (1 लीटर) – 165 बोतलहार्पिक (500 एमएल) – 735 पीसहार्पिक की खाली बोतल – 345 पीसहार्पिक केमिकल (लूज) – 25 लीटरहार्पिक लेबल – 98 पीसग्लूकोज पाउडर (लूज) – 20 किलोग्लूकोज स्टीकर – 840 पीसहार्पिक स्टीकर – 1045 पीसग्लूकोज डी (500 ग्राम) – 235 पीसग्लूकोज के खाली जार – 210 पीसफेविकोल एमआर (20 ग्राम) – 2530 पीसफेविकोल एमआर की खाली बोतल – 1840 पीसफेविकोल एमआर का केमिकल (लूज) – 8 लीटरफेविकोल स्टीकर – 2610 पीस।

पुलिस की इस कार्रवाई से नकली माल सप्लाई करने वाले गिरोह में हड़कंप मच गया है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।पुलिस अब इस मिनी फैक्ट्री से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। यह गिरोह कितने बड़े स्तर पर नकली माल तैयार कर रहा था और इसकी सप्लाई कहां-कहां होती थी, इसकी गहराई से जांच की जा रही है।

इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पंतजलि के नाम पर नकली सामान बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किए जाने को लेकर आम जनता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जागरूकता और सतर्कता से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि गिरोह के बाकी सदस्यों तक कब तक पहुंच पाती है पुलिस।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930