सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। लक्ष्मीपुर स्थित आरएम पब्लिक स्कूल में बुधवार 17 दिसंबर 2025 को ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर फैसल जमाल और प्रिंसिपल दीप्ती सिंह के नेतृत्व में किया गया। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और सामान्य ज्ञान को विकसित करना था। आयोजन के दौरान बच्चों में सीखने की ललक और प्रतिस्पर्धात्मक भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। विद्यार्थियों ने पूरे अनुशासन के साथ प्रश्नों को हल किया और परीक्षा के प्रति गंभीरता दिखाई।
शिक्षकों का रहा अहम योगदान
ओलंपियाड परीक्षा के सफल संचालन में विद्यालय की शिक्षिकाओं आलिया, प्रचाया, इफ्त और राधा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिक्षकों ने परीक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के साथ-साथ बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। परीक्षा कक्षों में अनुशासन, समय-पालन और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा गया, जिससे विद्यार्थियों को बिना किसी बाधा के परीक्षा देने का अवसर मिला।
शिक्षा के साथ आत्मविश्वास का विकास
विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी सोचने-समझने की क्षमता को भी मजबूत करती हैं। प्रिंसिपल दीप्ती सिंह ने कहा कि ओलंपियाड जैसी परीक्षाएं बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयार करती हैं। वहीं डायरेक्टर फैसल जमाल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
परीक्षा के समापन पर विद्यालय परिसर का वातावरण प्रेरणादायक रहा। यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और उपयोगी साबित हुई, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिली।






