सीवान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जारी किया नोटिस, 24 दिसंबर को सुनवाई
सेंट्रल न्यूज़ डेस्क। केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान।
जिले के शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सिवान में पदस्थापित लिपिक रंजय कुमार ने स्थानांतरण के बदले रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के जन शिकायत कोषांग में आवेदन दिया है। साथ ही मामले की सुनवाई जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिवान के समक्ष तय की गई है।

तबादले के आदेश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता रंजय कुमार का कहना है कि विभागीय आदेश के बावजूद उनका स्थानांतरण गोपालगंज जिला नहीं किया गया। उन्होंने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सारण प्रमंडल छपरा के कार्यालय में कई बार आवेदन देकर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि उनसे बाद में स्थानांतरित एक अन्य लिपिक का तबादला कर दिया गया।
बीमारी का हवाला, इलाज में हो रही परेशानी
रंजय कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि वे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज दिल्ली के धर्मशीला नारायणी कैंसर अस्पताल में चल रहा है। समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण उनकी स्वास्थ्य स्थिति प्रभावित हो रही है। इस संबंध में सभी प्रमाण और अस्पताल की आईडी भी आवेदन के साथ संलग्न की गई है।
60 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय, छपरा में कार्यरत लिपिक द्वारा स्थानांतरण कराने के बदले 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। आरोप है कि जब तक राशि नहीं दी जाती, तब तक संचिका आगे नहीं बढ़ाई जा रही।

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जारी किया नोटिस
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिवान ने संबंधित पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है। परिवाद की सुनवाई 24 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे निर्धारित की गई है। संबंधित पक्षों को साक्ष्य सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
नजर टिकी सुनवाई पर
अब सबकी नजर 24 दिसंबर को होने वाली सुनवाई पर टिकी है, जहां यह स्पष्ट होगा कि तबादले में देरी और रिश्वत के आरोपों की सच्चाई क्या है।






