ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को हुआ लाभ
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिवान के तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 21 दिसंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आकोपुर-उखई स्थित स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। शिविर में 250 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
हृदय, आंख, दांत से लेकर त्वचा रोग तक का इलाज
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की। हृदय रोग, टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आज़ाद आलम (एम.बी.बी.एस., डी.टी.सी.डी.) ने सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमजद खान (एम.बी.बी.एस., एम.एस.) ने 11:00 से 12:30 बजे तक आंखों से संबंधित रोगों की जांच की।
दंत, ईएनटी और त्वचा रोगियों को भी मिली सुविधा
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. दानिश जमाल (बी.डी.एस.) ने 11:00 से 1:30 बजे तक मरीजों का दंत परीक्षण किया। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद शादाब ने 12:00 से 1:00 बजे तक कान, नाक और गला रोग से पीड़ित मरीजों को देखा। वहीं त्वचा एवं वी.डी. विशेषज्ञ डॉ. मंजूर आलम (एम.डी., डी.डी.एम.) ने 12:00 से 1:30 बजे तक त्वचा रोगियों का इलाज किया।
बच्चों और नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान
नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप के. आर. सिंह (एम.बी.बी.एस., डी.सी.एच.) ने 11:00 से 1:30 बजे तक बच्चों की जांच की। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के पोषण, टीकाकरण और सामान्य स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूक किया।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर दिया गया जोर
डॉक्टरों ने इलाज के साथ-साथ मरीजों को संतुलित आहार, स्वच्छता, नियमित जांच और समय पर इलाज के महत्व की जानकारी दी। कई मरीजों को आवश्यक दवाइयों के साथ आगे की जांच के लिए परामर्श भी दिया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
विद्यालय की प्रिंसपल श्रीमती ज्योति वर्मा ने शिविर की सफलता पर सभी चिकित्सकों, स्टाफ और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद शफीकुर रहमान ने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए बेहद लाभकारी हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।






