उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण आलोक कुमार ने कहा – आधुनिक यंत्रीकरण से बदलेगी खेती की तस्वीर
दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला में किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान।
“आधुनिक यंत्रीकरण, उन्नत कृषि–समृद्ध किसान” के संकल्प के साथ जिला कृषि कार्यालय प्रांगण, सिवान में जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का शुभारंभ किया गया। मेला का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। यह मेला 24 और 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

मुख्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि आधुनिक कृषि यंत्रों के बिना आज के समय में खेती की उन्नति संभव नहीं है। यंत्रीकरण से न सिर्फ किसानों का श्रम कम होता है, बल्कि उत्पादन बढ़ने के साथ लागत में भी कमी आती है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
बिना मशीन कृषि की उन्नति संभव नहीं : आलोक कुमार
उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण आलोक कुमार ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। मशीनों के प्रयोग से खेती को वैज्ञानिक और लाभकारी बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान मेला सह प्रदर्शनी में कृषि विभाग के कुल 10 स्टाल लगाए गए हैं, जबकि निजी एजेंसियों के 22 स्टाल मेला परिसर में मौजूद हैं।

रीपर कंबाइनर बना किसानों के आकर्षण का केंद्र
मेले में मैसर्स बाबा एग्रो एजेंसी, मैरवा द्वारा बीसीएस कंपनी का रीपर कंबाइनर प्रदर्शित किया गया, जिसकी कीमत 5 लाख 20 हजार रुपये बताई गई। एजेंसी के निदेशक मुन्ना पांडेय ने बताया कि मेले के दौरान किसानों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गई है, ताकि वे कम कीमत पर आधुनिक कृषि यंत्र खरीद सकें।
अनुदान दरों की सूची भी प्रदर्शित
मेले में कृषि यंत्रीकरण योजना 2024-25 के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर देय अनुदान दर की विस्तृत सूची भी लगाई गई है। इससे किसानों को सरकारी सहायता की पूरी जानकारी मिल रही है और वे योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में उप विकाश आयुक्त मुकेश कुमार, उप परियोजना निदेशक कालीकांत चौधरी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज आनंद चौधरी, कृषि वैज्ञानिक कृष्णा सेनी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष अजय पासवान, जदयू नेत्री श्रीमती सुशीला देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मंच पर मौजूद रहे।
संचालन के.के. चौधरी ने किया
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा के.के. चौधरी ने किया। मेले में किसानों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई और उन्होंने आधुनिक कृषि यंत्रों में खास रुचि दिखाई।






