जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का मामला, अवैध हथियार, गोलियां और खोखे बरामद, रेलवे स्टेशन से दबोचा गया अभियुक्त
सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान:
सिवान जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत जी.बी. नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाने वाले एक युवक को अवैध हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोहपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को जी.बी. नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि गोहपुर गांव का रहने वाला प्रिंस कुमार सिंह देशी कट्टा लेकर गांव में खुलेआम घूम रहा है और फायरिंग कर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया और अभियुक्त के घर पर छापामारी की।
छापामारी के दौरान अभियुक्त के घर से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और चार खोखे बरामद किए गए। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। इसी दौरान पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सूचना मिली कि अभियुक्त मोटरसाइकिल से सिवान रेलवे स्टेशन पहुंचकर फरार होने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की और वहां से अभियुक्त को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध जी.बी. नगर थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त के पुराने आपराधिक इतिहास का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रिंस कुमार सिंह के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट और पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मार्च 2025 में भी वह अवैध हथियार के मामले में जेल जा चुका है। हालिया घटना से यह स्पष्ट होता है कि अभियुक्त लगातार अपराध में लिप्त रहा है।
पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।






