सिवान में जिला इकाई की प्रेस कॉन्फ्रेंस, डोर-टू-डोर संपर्क और हर प्रखंड से नेतृत्व उभारने पर बनी सहमति https://youtu.be/8G61W_DjDt8?si=rCaJ_WbSqTCTst6Y
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय। सीवान।
आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी जिला इकाई, सिवान की ओर से हरदिया मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और जमीनी स्तर पर पार्टी को सशक्त बनाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।

चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक-एक कर उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानी और सभी को खुलकर अपनी बात रखने का अवसर दिया। डॉ. आलम ने कहा कि पंचायती राज चुनाव जन सुराज पार्टी के लिए बेहद अहम हैं और इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी संवाद बढ़ाने और जनता से सीधे जुड़ने पर जोर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि जिले में एक सशक्त कार्यकारी टीम का गठन किया जाए, जो डोर-टू-डोर जाकर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से संवाद करे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं सुनी जाएं और उसी के अनुरूप जिला टीम को मजबूत किया जाए। दूर-दराज के प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पार्टी को जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाना होगा, तभी जन सुराज पार्टी का जनाधार मजबूत हो सकेगा।

कई कार्यकर्ताओं ने यह मांग भी रखी कि हर प्रखंड से नेतृत्व को आगे लाया जाए, ताकि स्थानीय मुद्दों को बेहतर तरीके से समझा और उठाया जा सके। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पंचायत स्तर पर सक्रिय नेतृत्व ही पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें कार्यकारी जिला अध्यक्ष हसमुद्दीन खान, कार्यकारी जिला महामंत्री वरीय अधिवक्ता अनिल मणि त्रिपाठी, कार्यकारी युवा अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद, कार्यकारी जिला प्रभारी आनंद मोहन शाह शामिल थे। इसके अलावा जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मुन्ना पांडेय, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जुल्फिकार अली और जिला महिला अध्यक्ष पिंकी देवी भी मौजूद रहीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के सभी प्रखंडों से जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। कार्यक्रम के अंत में पार्टी नेतृत्व ने यह स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में संगठनात्मक बैठकों और जनसंपर्क अभियानों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि पंचायती राज चुनाव में जन सुराज पार्टी मजबूती के साथ मैदान में उतर सके।






