समस्तीपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बोले—दोषी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संजीव कुमार। पटना/समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर को हुई पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी की हत्या के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है। इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी शोकसंतप्त परिजनों से मिलने समस्तीपुर के ताजपुर स्थित उनके आवास पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय रूपक सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
रूपक सहनी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक सहनी के भाई थे। 24 दिसंबर को अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है तथा कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
संजय सरावगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खानपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही घटना में संलिप्त कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी दोषी कानून के शिकंजे में होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा, “दोषी चाहे कोई भी हो, कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उन्हें ढूंढकर निकालेगी और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार और पार्टी दोनों स्तर पर न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और जल्द न्याय की मांग की। परिजनों ने भी प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर घटना की पूरी जानकारी साझा की और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।






