फोटो कैप्शन :परिभ्रमण के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन करतीं नत्थू छाप उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निशि कुमारी एवं अन्य शिक्षक।
पीयर टू पीयर लर्निंग के तहत छात्रों ने जाना इंजीनियरिंग की दुनिया, तकनीकी प्रयोगों को नजदीक से समझा
एजुकेशन डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, सिवान। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थू छाप, सदर सिवान के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक परिभ्रमण शुक्रवार को आयोजित किया गया। यह परिभ्रमण पीयर टू पीयर लर्निंग कार्यक्रम के उद्देश्य से किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य बच्चों के बौद्धिक विकास को सशक्त करना और उन्हें उच्च तकनीकी शिक्षा से परिचित कराना रहा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशि कुमारी के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं ने सिवान स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में समय बिताते हुए वहां के प्राध्यापकों से संवाद स्थापित किया और अपने शैक्षिक उद्देश्य से उन्हें अवगत कराया। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापकों ने छात्रों की बौद्धिक क्षमता के अनुरूप इंजीनियरिंग से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा कीं।
परिभ्रमण के क्रम में बच्चों को कॉलेज के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, कक्षा-कक्षों, पुस्तकालय तथा तकनीकी प्रयोगों और आधुनिक उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक कई प्रश्न पूछे, जिनका प्राध्यापकों ने सरल एवं प्रेरणादायक ढंग से उत्तर दिया। इससे बच्चों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि और जिज्ञासा और अधिक बढ़ी।
इस अवसर पर विद्यालय के नोडल शिक्षक सिद्धार्थ प्रकाश मिश्रा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं रीना कुमारी, अमन तिवारी, सोनम सिंह, लक्ष्मी कुमारी, बबीता कुमारी, शशांक यादव, क्षितिज शर्मा, अंकित कुमार एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशि कुमारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापकों के प्रति बच्चों को दिए गए शैक्षिक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।






