चावल व्यवसायी की हत्या के आरोपी को मांझागढ़ पुलिस ने चाकू के साथ किया गिरफ्तार

Share

मांझागढ़/गोपालगंज। करीब डेढ़ माह पूर्व चावल व्यवसायी सुनील कुमार की चाकू से हमला कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को मांझागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को यह सफलता मंगलवार की रात एक विशेष छापेमारी अभियान के दौरान मिली।

मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी ब्रिज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ खड़ा था। पुलिस वाहन को देखते ही वह घबराकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया और बाइक को जब्त कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विशाल कुमार चौबे, पिता संजय चौबे, निवासी जोकहा, थाना बरौली (वर्तमान में लखपतिया मोड़, नगर थाना क्षेत्र) के रूप में की।

पुलिस पूछताछ में विशाल ने स्वीकार किया कि वह अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर शराब व्यवसायियों को घेरकर उनसे जबरन पैसे वसूलता था। उसने यह भी कबूल किया कि 26 अप्रैल 2025 की रात जब चावल व्यवसायी सुनील कुमार अपने घर लौट रहे थे, तब उन्होंने पैसे की मांग की। विरोध करने पर इन लोगों ने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

मांझागढ़ पुलिस को इस गिरफ्तारी से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब आरोपी के निशानदेही पर अन्य शामिल अपराधियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी संभव है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930