बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलाडीह में बवाल, पुलिस ने की आत्मरक्षा में फायरिंग, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव
सेंट्रल न्यूज डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
बेगूसराय (मुंगेर से संतोष सहाय के रिपोर्ट)। गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस टीम पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलाडीह गांव का है, जहां पुलिस की छापेमारी के दौरान अचानक भीड़ उग्र हो गई और पुलिस बल पर जमकर पत्थरबाजी करने लगी। घटना में तीन महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आत्मरक्षा में पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब की बिक्री और सेवन हो रहा है। सूचना पर पुलिस की एक टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुलिस कुछ लोगों को पकड़ने लगी, जिसके बाद गांव की भीड़ भड़क गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।
हमले में कई पुलिसकर्मियों के सिर और हाथ में चोटें आईं। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसके बाद ग्रामीण मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है और पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच जारी है।









