जनता सिनेमा चौक पर देर शाम हादसा, रेस्क्यू के दौरान झुलसी दादी की GMCH में इलाज के दौरान मौत, दमकल ने पाया आग पर काबू
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर :
अजय शर्मा । संवाददाता। बेतिया (पश्चिम चंपारण)
बेतिया शहर के जनता सिनेमा चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक दोमंजिला मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा मकान धुएं और लपटों से घिर गया। यह मकान जितेन्द्र प्रसाद का बताया जा रहा है। आग लगते ही घर में मौजूद लोग चीख-पुकार करने लगे और आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। इस दौरान घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान एक बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं।
झुलसी अवस्था में महिला को तुरंत बेतिया के GMCH (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत महिला की पहचान जितेन्द्र प्रसाद की दादी, 80 वर्षीय गुलायची देवी के रूप में हुई है। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है।
घटना के बाद इलाके में तनाव और अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।






