बेतिया पुलिस की गुप्त सूचना पर कार्रवाई, ट्रक जब्त; मालिक की तलाश में छापेमारी तेज
सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया (पश्चिम चंपारण) से अजय शर्मा की रिपोर्ट:
पश्चिम चम्पारण के बेतिया में पुलिस ने शराब कारोबारियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम करते हुए 2400 लीटर स्प्रिट की तस्करी का खुलासा किया है। बनारस से पाम ऑयल और डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड के नाम पर लाया जा रहा यह स्प्रिट एक ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया पुलिस ने मझौलिया के पास ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में शुक्रवार को बेतिया सदर के एसडीपीओ विवेक दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक संदिग्ध तरल पदार्थ लेकर गुजरने वाला है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और जांच की। ट्रक में पाम ऑयल और डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड के नाम पर भारी मात्रा में तरल पदार्थ लदा हुआ पाया गया।
संदेह होने पर ट्रक से बरामद तरल पदार्थ का नमूना रसायन प्रशिक्षण कार्यालय, कुम्हार (पटना) जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई कि उक्त तरल पदार्थ स्प्रिट है। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि ट्रक के मालिक मनोज शर्मा के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार जब्त स्प्रिट की कुल मात्रा 2400 लीटर है, जिसका इस्तेमाल अवैध शराब निर्माण में किया जा सकता था।
पुलिस का कहना है कि शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से शराब और उससे जुड़े पदार्थों की तस्करी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र के जरिए ऐसे नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है।






