गवाही से रोकने के लिए गवाह पर हमला
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
प. चम्पारण (बेतिया)। अजय शर्मा
हत्या के एक अहम केस में गवाही से रोकने के लिए अपराधियों ने मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला कर अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया। घायल गवाह कन्हैया इस समय बेतिया जीएमसीएच में इलाजरत है। उसने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक कुमारबाग थाना क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी रतन की 15 मई 2025 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कन्हैया को मुख्य गवाह बनाया गया है। सितंबर माह में उसकी गवाही होनी है। इसी को लेकर 3 सितंबर को हत्यारोपियों के परिजनों ने उसे धमकी दी थी कि अगर गवाही देने गया तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
कन्हैया ने धमकी को अनदेखा कर कोर्ट में गवाही देने की बात कही। इसके बाद 4 सितंबर को मेंहदियाबाड़ी स्थित भाजपा कार्यालय के पास संजीव, अमर बैठा और श्याम बाबू ने मिलकर उस पर लोहे की रॉड और फाइटर से हमला बोल दिया। आरोपियों ने उसे अधमरा कर सड़क किनारे मरा समझकर छोड़ दिया और फरार हो गए।
कन्हैया के परिजन लड्डू कुमार ने बताया कि किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। कन्हैया ने अपने फर्द बयान में पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है। अब देखने वाली बात होगी कि बेतिया पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
बाइट :
लड्डू कुमार, परिजन https://youtu.be/96DdWf0QnbE?si=ddOjf27VdKAOfNi4