भ्रष्टाचार का बड़ा खेल बेनकाब
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
ओ.पी. पाण्डेय, आरा |
भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड से बुधवार को आई खबर ने पूरे शिक्षा विभाग में भूचाल ला दिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance) की टीम ने शाहपुर के छोटकी सासाराम से बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) गुलाम सरवर को ₹1 लाख की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ खास बिचौलिया मोहम्मद कादिर भी दबोचा गया।
वेतन जारी करने के लिए मांगे थे 20% कमीशन
प्राथमिक विद्यालय वंशीपुर के शिक्षक संतोष कुमार पाठक का करीब दो साल का वेतन ₹8.54 लाख बकाया था। वेतन जारी करने के लिए BEO ने 20% कमीशन यानी ₹1.70 लाख की मांग की। लंबी बातचीत के बाद “डील” 12% पर तय हुई। इतना ही नहीं, शिक्षक की सेवा पुस्तिका भी ऑफिस से गायब कर दी गई थी और उसे बनाने के नाम पर ₹40 हजार अतिरिक्त वसूले गए।
18 अगस्त को दर्ज कराई थी शिकायत
परेशान शिक्षक ने 18 अगस्त को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जांच टीम ने जाल बिछाया। पहले तो BEO पैसा लेने से बचता रहा, लेकिन बुधवार की शाम उसने शिक्षक को छोटकी सासाराम बुलाया। जैसे ही उसने ₹1 लाख रिश्वत हाथ में ली, उसी समय टीम ने उसे घेर लिया।
एसपी के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक-सह-अनुसंधानकर्ता आदित्य राज ने किया। उनके साथ निरीक्षक राजेश कुमार मंडल, एएसआई दिग्विजय सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सुधीर कुमार, सत्यापनकर्ता राहुल कुमार और सिपाही राजीव कुमार सिंह व पंकज कुमार राम शामिल थे।
विभाग में मचा हड़कंप
इस गिरफ्तारी से शाहपुर ही नहीं बल्कि भोजपुर जिले के पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जनता और शिक्षक वर्ग इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं भ्रष्ट अधिकारियों में दहशत का माहौल है।