सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
मुंगेर | मिथुन कुमार
जिले की पुलिस ने गुरुवार को अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लखीसराय के कुख्यात टिट्टू धमाका गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद किया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।
गुप्त सूचना पर लगाया गया वाहन जांच अभियान
एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लखीसराय के टिट्टू धमाका गैंग के तीन सदस्य नीले रंग की बाइक से अवैध हथियार खरीदने मुंगेर आ रहे हैं। इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पूरबसराय थानाध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई की टीम ने तेलिया तालाब के पास सशस्त्र बलों के साथ वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान तीनों अपराधी बाइक से आते ही पकड़ लिए गए।
देशी पिस्टल और मोबाइल बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद किया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुनचुन धमाका उर्फ मुनचुन सिंह (शेखपुरा), शिवम कुमार सिंह उर्फ गुलशन कुमार और मुकुल आनंद (दोनों लखीसराय) के रूप में हुई है।
पूर्व में भी आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शिवम कुमार और मुनचुन सिंह पर शेखपुरा और लखीसराय जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये सभी मुंगेर में अवैध हथियार खरीदने आए थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनकी मंशा नाकाम हो गई।
अनंत सिंह पर हमले में भी शामिल
एसपी ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुई गोलीबारी की घटना में भी टिट्टू धमाका गैंग के सदस्य शामिल थे। पुलिस लगातार इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।