कैमूर में बड़ा खुलासा : सरकार के बोर्ड लगे लग्जरी वाहनों से 1146 लीटर शराब बरामद

Share

दो तस्कर गिरफ्तार, दुर्गावती पुलिस की बड़ी कार्रवाई – शराबबंदी के बाद भी नहीं थम रही तस्करी

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

कैमूर | बिहार में शराबबंदी को लागू करने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार छापेमारी और सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बावजूद तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की खेप बिहार में खपाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो लग्जरी गाड़ियों से 1146 लीटर शराब बरामद किया। आश्चर्य की बात यह रही कि दोनों गाड़ियों पर “बिहार सरकार” और “बिहार सरकार जिला लोकपाल बोर्ड” का बोर्ड भी लगा था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गाड़ियों पर लगा था सरकारी बोर्ड, फिर भी भरी थी शराब

दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार और एंटी लीकर टास्क फोर्स प्रभारी विनय कुमार को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से लग्जरी गाड़ियों के जरिए शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। इसके बाद संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस ने गाड़ियों का पीछा करना शुरू किया, दोनों वाहन एनएच-19 से हटकर सावठ गांव की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों गाड़ियों को रोक लिया। तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी सुपौल और चंपारण के रहने वाले

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुपौल जिले के करजाइन बाजार निवासी चंद्रमेव मेहता और पश्चिम चंपारण जिले के सिरसिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शराब लेकर मोहनिया की ओर जा रहे थे। पुलिस ने वाहनों को जप्त कर दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रखंड प्रमुख बोले – यह कानून के साथ खिलवाड़

इस संबंध में दुर्गावती प्रखंड प्रमुख श्याम कुमार शाह ने कहा कि गाड़ियों पर सरकारी बोर्ड लगा होना गंभीर मामला है। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश भी है। उन्होंने कहा कि सावठ पंचायत क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने से यह साफ हो गया है कि तस्कर किस तरह शराबबंदी को धता बता रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा – पुलिस ने दिखाई सतर्कता

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो इतनी बड़ी मात्रा में शराब आसानी से जिले में खपाई जाती।

पुलिस कर रही आगे की जांच

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों से 1146 लीटर शराब बरामद की गई है। दोनों गाड़ियों पर लगे सरकारी बोर्ड की भी जांच की जा रही है कि वे असली हैं या फर्जी। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे नेटवर्क का खुलासा जल्द किया जाएग।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031