Bihar Assembly Election 2025 : औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम ने भरा परचा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मैदान में उतरे पूर्व विधायक ललन राम

Share

औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम ने भरा परचा, कहा – जीत सुनिश्चित, बिहार में फिर से नीतीश सरकार
नामांकन के बाद समर्थकों ने फूलों की माला से किया स्वागत, कहा – एनडीए एकजुट, महागठबंधन में सिरफुटव्वल

बिहार चुनाव डेस्क l पटना

गणेश प्रसाद l केएमपी भारत न्यूज़ l औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन के छठे दिन शनिवार को औरंगाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। त्रिविक्रम ने कहा कि एनडीए की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, जबकि महागठबंधन अंदरूनी कलह और सीट शेयरिंग की गुत्थी में उलझा हुआ है।

समर्थकों के साथ पहुंचे समाहरणालय, माहौल बना उत्सव जैसा
शनिवार की दोपहर त्रिविक्रम नारायण सिंह अपने बाईपास ओवरब्रिज स्थित आवास से समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए। रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने ‘त्रिविक्रम जिंदाबाद’, ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारे लगाए। नामांकन से पहले वे अनुग्रह स्मारक कॉलेज के पास आयोजित सभा में पहुंचे और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सभा के बीच में ही उन्होंने कहा, “पहले नामांकन दाखिल कर आता हूं, फिर हमारे नेता केशव प्रसाद मौर्य जी के साथ विचार साझा करूंगा।”

इसके बाद वे समाहरणालय पहुंचे, जहां निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया। बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला से लाद दिया और गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान उनके पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

‘बाहरी कहने वाले कुछ भी कहें, मुझे फर्क नहीं पड़ता’
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में त्रिविक्रम ने कहा कि विपक्ष उनके ‘बाहरी’ होने का मुद्दा बनाता है, लेकिन यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, “औरंगाबाद में मेरा भी घर और जमीन है। विरोधी कुछ भी कहें, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। जनता मेरे साथ है और मैं इस चुनाव को जीतूंगा।”


Bihar Assembly Election 2025 : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मैदान में उतरे पूर्व विधायक ललन राम, हम पार्टी प्रत्याशी के रूप में कुटुम्बा से किया नामांकन
कहा – एनडीए की झोली में जाएगी औरंगाबाद की सभी छह सीटें

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा (सुरक्षित) सीट से राजनीतिक मुकाबला रोचक हो गया है। शनिवार को पूर्व विधायक ललन राम ने एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार औरंगाबाद की छहों विधानसभा सीटें एनडीए की झोली में जाएंगी।

मां सतबहिनी की पूजा के बाद दाखिल किया नामांकन
नामांकन से पहले ललन राम अपने गांव बिराज बिगहा स्थित आवास से समर्थकों के साथ निकले। रास्ते में उन्होंने अम्बा स्थित मां सतबहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ दर्जनों वाहनों के काफिले में वे औरंगाबाद समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपर समाहर्ता एवं निर्वाची पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह, लगे ‘एनडीए जिंदाबाद’ के नारे
नामांकन के बाद बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। समर्थकों ने ‘ललन राम जिंदाबाद’, ‘हम पार्टी जिंदाबाद’, ‘एनडीए जिंदाबाद’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाकर माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।

‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की हार तय’ — ललन राम
पत्रकारों से बातचीत में ललन राम ने कहा, “कुटुम्बा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की हार तय है। जब-जब मैं एनडीए प्रत्याशी बना हूं, राजेश कुमार हारते आए हैं। इस बार उनकी हार ऐतिहासिक होगी।” उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे पर घमासान मचा है, जबकि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और औरंगाबाद जिले की सभी छह सीटों पर एनडीए उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

 

 

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031