प्रशांत किशोर की टीम ने बढ़ाया जनता के बीच भरोसा, प्रत्याशी चयन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय l केएमपी भारत न्यूज़। सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया है। पार्टी ने सिवान जिले की जीरादेई विधानसभा सीट (106) से मुन्ना पांडेय को मैदान में उतारा है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी की इस घोषणा के बाद क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुन्ना पांडेय ने पार्टी नेतृत्व और जीरादेई की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जन सुराज पार्टी के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती जी सहित सभी शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं।” उन्होंने आगे कहा कि यह अवसर केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सामूहिक प्रयासों की जीत है।
मुन्ना पांडेय ने जीरादेई की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “आज मैं इस पवित्र धरती की जनता के समक्ष नतमस्तक हूं। आप सभी के प्रेम, स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है। आप सब मेरी ताक़त हैं, मेरी प्रेरणा हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले चुनाव में वे जन सुराज की नीति और नीयत पर भरोसा बनाए रखें।
जन सुराज पार्टी की यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब सिवान जिले में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर सभी दलों में हलचल तेज है। जानकारों का मानना है कि प्रशांत किशोर की रणनीति के तहत जीरादेई से मुन्ना पांडेय को उतारना पार्टी के लिए एक मजबूत कदम साबित हो सकता है। स्थानीय स्तर पर भी इस फैसले से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखी जा रही है।






