Bihar Politics CPI(ML): वोटर अधिकार यात्रा के संदेश को हर बूथ तक पहुंचाएं: दीपांकर

Share

महागठबंधन की सरकार बनाने में पूरी ताकत झोंक दें: माले महासचिव

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान/ दारौंदा। भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने पूरे बिहार में जबरदस्त असर छोड़ा है। इस यात्रा के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों ने संविधान और मताधिकार की रक्षा का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस आंदोलन से परेशान है, क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची गड़बड़ियों से भरी हुई है। कई जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है, वहीं प्रवासी मजदूरों के नाम बड़े पैमाने पर काटे गए हैं। इस स्थिति में हर बूथ तक यात्रा का संदेश पहुंचाना और नए वोटरों को जोड़ना पार्टी का प्रमुख लक्ष्य होगा।

दीपांकर ने आगे कहा कि भाजपा-नीतीश सरकार के 20 साल अब खत्म होने वाले हैं। जनता में उनके खिलाफ गहरा आक्रोश है। महागठबंधन की सरकार बननी तय है, जिसमें भाकपा माले की बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि दलित, वंचित और मजदूर तबकों के बीच जाकर वोट की ताकत को और मजबूत करें।

दारौंदा प्रखंड अंतर्गत नवदुर्गा विवाह भवन लीला साह पोखरा में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता दरौंदा प्रभारी विकास यादव ने की। सम्मेलन में पोलित ब्यूरो सदस्य और जिला प्रभारी धीरेन्द्र झा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिला सचिव हंसनाथ राम, इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव जयशंकर पंडित, दारौंदा प्रखंड सचिव उपेंद्र प्रसाद, हसनपुरा प्रखंड सचिव उमेश बारी, सिसवन प्रखंड सचिव व्यास यादव, रघुनाथपुर प्रखंड सचिव सतेंद्र राम समेत राजद नेता हृदय यादव, राम इकबाल प्रसाद और कुंती यादव ने भी अपने विचार रखे।

सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि माले दलित-वंचितों और इंसाफ की लड़ाई की पार्टी है और आने वाले चुनाव में जनता को भाजपा शासन से निजात दिलाने का निर्णायक अभियान तेज करेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram