सीवान सहित पूरे बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की रखी मांग
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
पटना।
बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं सीवान सदर के विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय से उनके पटना स्थित आवास पर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जदयू नेता डॉ. अजय कुमार सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था, खासकर सीवान जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. अजय कुमार सिंह, जो सीवान के पूर्व सांसद श्रीमती कविता सिंह के प्रतिनिधि भी हैं, ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने सीवान जिले में सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता, आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था तथा दवाओं की नियमित आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान डॉ. सिंह ने बिहार में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, एंबुलेंस सुविधा, आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा गरीब व जरूरतमंद मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने से जुड़े मुद्दे भी स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि यदि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जाए तो आम जनता को काफी राहत मिल सकती है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डॉ. अजय कुमार सिंह को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सीवान सहित पूरे राज्य में अस्पतालों के उन्नयन, नए चिकित्सकों की बहाली और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए डॉ. सिंह ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सीवान समेत पूरे बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।






