सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया | अजय शर्मा
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर बेतिया में सियासत गरमा गई है। बिहार भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद नेताओं को पहले अपने परिवारों से कुछ सवाल पूछने चाहिए।
जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि “कल रात राहुल गांधी जिस कुड़िया कोठी मैदान में रुकेंगे, वह चनपटिया चीनी मिल की जमीन है। क्या राहुल गांधी अपनी मम्मी सोनिया गांधी से पूछेंगे कि आखिर इस मिल को मात्र दो करोड़ में कबाड़ी वाले को क्यों बेच दिया गया?”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल और तेजस्वी जिस रास्ते से गोपालगंज जाएंगे, उसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करना चाहिए। “पहले गोपालगंज जाने में 110 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, अब नीतीश कुमार के पुल से यह दूरी मात्र 19 किलोमीटर रह गई है।”
भाजपा सांसद ने राजद शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में पश्चिम चंपारण डकैतों का गढ़ बन गया था। “डकैती, हत्या और अपहरण आम बात थी। बैलेट पेपर की लूट होती थी, असली वोट चोरी तो वही थी।”
जायसवाल ने राहुल और तेजस्वी पर बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप भी लगाया। साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बिहार-यूपी के लोगों को शौचालय सफाई करने वाला कहकर अपमानित किया है। “आज स्टालिन को मुजफ्फरपुर की धरती से पूरे बिहार से माफी मांगनी चाहिए। राहुल और तेजस्वी जानबूझकर ऐसे लोगों से बिहार का अपमान करवाते हैं।”