नालंदा पुलिस ने वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
अविनाश पांडेय, बिहारशरीफ़। नालंदा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो में एक युवक अपने दोनों हाथों में देसी कट्टा (कंट्री मेड पिस्टल) लहराता हुआ दिख रहा था। यह वीडियो बिहारशरीफ शहर के खंदक चौक और सकुनत मोड़ के बीच का है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर वीडियो में दिख रहे युवक सहित दो को हिरासत में लिया है।
वायरल वीडियो ने खोला राज
बताते हैं कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) नुरुल हक ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इसकी सच्चाई जानने का आदेश दिया।
ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से यह पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहा युवक नगर थाना क्षेत्र के खंदक पर मोहल्ला निवासी कारू पासवान, पिता रामउगर पासवान है। युवक ने अपने घर के सामने मुख्य सड़क पर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया था।
रात में हुई दबिश, चंदन के घर से बरामद हुआ हथियार
ASP नुरुल हक के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने 12 जुलाई 2025 की रात छापेमारी कर कारू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कारू ने हथियार की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के अशोक यादव के पुत्र चंदन कुमार के घर से वीडियो में दिख रहा देसी कट्टा बरामद किया। इसके बाद चंदन कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया।
हथियार की सप्लाई चेन तक पहुंचने की कोशिश
पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि ये देसी कट्टे युवकों तक कैसे पहुंचे। हथियार की सप्लाई लाइन का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है। ASP नुरुल हक ने बताया कि यह महज शुरुआत है, और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा।
कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार पंडित, सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सिपाही सोनू कुमार, अमन कुमार और गौरव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
नगर थाना में दर्ज हुआ मामला
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नगर थाना में विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब हथियार सप्लायरों तक पहुंचने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है।