बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना / अविनाश पांडेय
शुक्रवार को बिहारशरीफ में परंपरागत लंगोट मेला अखाड़ा का आयोजन बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके साथ जदयू के कोषाध्यक्ष सह 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य रंजीत कुमार, प्रवक्ता भवानी सिंह समेत एनडीए के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखाड़ा न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजू मालाकार समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु भी आयोजन में शामिल हुए।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बाबा मणिराम से उनका छात्र जीवन से जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा, “हर वर्ष मैं यहां आता रहा हूं। यह परंपरा मेरे जीवन का हिस्सा रही है। बाबा मणिराम कुश्ती और व्यायाम के प्रतीक रहे हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को खेलों की ओर उन्मुख करना चाहिए।”
सांसद ने जानकारी दी कि वे इस ऐतिहासिक स्थल पर फिर से कुश्ती की परंपरा को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को न केवल आध्यात्मिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक विकास का प्रतीक बताया।
उन्होंने मेले की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी गई सुविधाओं के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पण कर श्रद्धालु अपने मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना करते हैं।
इस अवसर पर बिहारशरीफ नगर अध्यक्ष संजय कुशवाहा, रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल, चंडी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, सिलाव प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद रंजय कुमार वर्मा, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह, पूर्व महापौर शंकर कुमार, क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल सिंह, अधिवक्ता कन्हैया सिंह, रितेश कुशवाहा, अमित कुमार, निशांत चंद्रवंशी, धीरज पटेल, अविनाश कुमार, सुधीर प्रसाद, रिशु कुमार, सतीश कुमार, अनुज पासवान समेत सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अमन, शांति और आपसी भाईचारे के साथ क्षेत्रीय विकास की कामना की गई। आयोजकों ने इसे आगामी वर्षों में और भी भव्य रूप देने की घोषणा की।